Posts

Showing posts from October, 2020

ग्वालियर का किला

Image
  आइए जानते है , ग्वालियर क़िले के बारे में , ग्वालियर दुर्ग ग्वालियर शहर का प्रमुखतम स्मारक है। ग्वालियर दुर्ग का निर्माण कछवाहशासक सूरजसेन ने किया बघेलशासकों ने ग्वालियर पर लगभग 600 से 700 साल तक शासन किया। यह किला 'गोपाचल' पर्वत पर स्थित है। किले के पहले राजा का नाम सूरज सेन था, जिनके नाम का प्राचीन 'सूरज कुण्ड' किले पर स्थित है। इसका निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा मान सिंह तोमर ने मा न मंदिर महल का निर्माण करवाया।भिन्न कालखण्डों में इस पर विभिन्न शासकों का नियन्त्रण रहा। गुजरी महल का निर्माण रानी मृगनयनी के लिए कराया । अच्छी लगी तो शेयर ज़रूर करिएगा

छत्तरपुर जिले का ऐतिहासिक गुलगंज किला .

Image
  आइए जानते है,   छत्तरपुर जिले का ऐतिहासिक गुलगंज किला     के बारे में , छत्तरपुर जिले का ऐतिहासिक गुलगंज किला पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। गुलगंज किला जोकि दो मंजिला खूबसूरत ईमारत हैं इसका निर्माण 18वीं शताब्दी के दौरान का माना जाता हैं। अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏 अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏

खजुराहो का इतिहास

Image
  आइए जानते है  खजुराहो   के बारे बारे में , खजुराहो का इतिहास लगभग एक हजार साल पुराना है। यह शहर चन्देल साम्राज् ‍ य की प्रथम राजधानी था। चन्देल वंश और खजुराहो के संस्थापक चन्द्रवर्मन थे। आगे की जानकारी पोस्ट में दी गयी है , अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏 पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏