Posts

मंडला का किला

Image
  आइए जानते है , मंडला का किला के बारे में मध्य प्रदेश के मंडला जिला में  गोंड राजाओं द्वारा निर्मित ऐतिहासिक किला है  इस किले का निर्माण गोंड राजा नरेंद्र शाह ने 1691 से 1731 के बीच करवाया |  मंडला का किला  नर्मदा नदी और बंजर नदी के संगम स्थल के पास स्थित है |  माँ नर्मदा की अथाह जलराशि इस किले को तीन दिशाओं से सुरक्षा प्रदान करती है और किले के चौथी दिश में एक गहरी खाई खुदवाई गई थी जिसके दोनों छोर नर्मदा नदी में मिले थे  इस खाई में सदा  नर्मदा का जल बहता रहता था | कहा जाता है की इस खाई में खतरनाक मगरमच्छ  रखे  गए थे  ताकि दुश्मन इस खाई को पार ना कर सके |वर्तमान समय में खाई एक नाले में  तब्दील हो गई है और किले के अधिकांश हिस्से पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है |                           

ग्वालियर का किला

Image
  आइए जानते है , ग्वालियर क़िले के बारे में , ग्वालियर दुर्ग ग्वालियर शहर का प्रमुखतम स्मारक है। ग्वालियर दुर्ग का निर्माण कछवाहशासक सूरजसेन ने किया बघेलशासकों ने ग्वालियर पर लगभग 600 से 700 साल तक शासन किया। यह किला 'गोपाचल' पर्वत पर स्थित है। किले के पहले राजा का नाम सूरज सेन था, जिनके नाम का प्राचीन 'सूरज कुण्ड' किले पर स्थित है। इसका निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा मान सिंह तोमर ने मा न मंदिर महल का निर्माण करवाया।भिन्न कालखण्डों में इस पर विभिन्न शासकों का नियन्त्रण रहा। गुजरी महल का निर्माण रानी मृगनयनी के लिए कराया । अच्छी लगी तो शेयर ज़रूर करिएगा

छत्तरपुर जिले का ऐतिहासिक गुलगंज किला .

Image
  आइए जानते है,   छत्तरपुर जिले का ऐतिहासिक गुलगंज किला     के बारे में , छत्तरपुर जिले का ऐतिहासिक गुलगंज किला पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। गुलगंज किला जोकि दो मंजिला खूबसूरत ईमारत हैं इसका निर्माण 18वीं शताब्दी के दौरान का माना जाता हैं। अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏 अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏

खजुराहो का इतिहास

Image
  आइए जानते है  खजुराहो   के बारे बारे में , खजुराहो का इतिहास लगभग एक हजार साल पुराना है। यह शहर चन्देल साम्राज् ‍ य की प्रथम राजधानी था। चन्देल वंश और खजुराहो के संस्थापक चन्द्रवर्मन थे। आगे की जानकारी पोस्ट में दी गयी है , अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏 पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏

संजय टाइगर रिज़र्व सीधी

Image
आइए जानते है ,   संजय टाइगर रिज़र्व भारत के मध्यप्रदेश में सीधी जिले स्थित एक उद्यान है , जो 6858वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है , जिसे 1971 में स्थापित किया गया था । आगे की जानकारी पोस्ट में दी गयी है , अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏

ठाकुर रणमत सिंह (रीवा)

Image
आइए जानते है ठाकुर रणमत सिंह के बारे बारे में ,  यह बात 1857 की है जब पूरे देश में अंग्रेज़ो के ख़िलाफ़ लड़ाई का प्रदर्शन जारी था , और रीवा में। क्रांति की ज्वाला57 के 13  पहले ही लपट में आ चुकी थी , तभी रीवा के मउ क़स्बे में छह  अंग्रेज़ो की ख़ून की आहुति दी जा चुकी थी ।  आगे की जानकारी पोस्ट में दी गयी है , अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करिएगा । 🙏  

अमरकण्टक के दर्शन ।

Image
 एक झलक अमरकण्टक में —  अमरकण्टक तीन  नदियों का उद्ग़म वाला स्थान है और मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले में स्थित है , यह मैकाल पहाड़ियों में स्थित है , फ़ोटोज़ में  विस्तृत जानकारीदी गयीहै ।