मंडला का किला
आइए जानते है , मंडला का किला के बारे में
मध्य प्रदेश के मंडला जिला में गोंड राजाओं द्वारा निर्मित ऐतिहासिक किला है इस किले का निर्माण गोंड राजा नरेंद्र शाह ने 1691 से 1731 के बीच करवाया | मंडला का किला नर्मदा नदी और बंजर नदी के संगम स्थल के पास स्थित है | माँ नर्मदा की अथाह जलराशि इस किले को तीन दिशाओं से सुरक्षा प्रदान करती है और किले के चौथी दिश में एक गहरी खाई खुदवाई गई थी जिसके दोनों छोर नर्मदा नदी में मिले थे इस खाई में सदा नर्मदा का जल बहता रहता था | कहा जाता है की इस खाई में खतरनाक मगरमच्छ रखे गए थे ताकि दुश्मन इस खाई को पार ना कर सके |वर्तमान समय में खाई एक नाले में तब्दील हो गई है और किले के अधिकांश हिस्से पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है |
Comments
Post a Comment